छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 माओवादियों के मारे जाने की खबर है। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में माओवादी सामग्री बरामद की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक चिंतलनार और मुकरम कैम्प से जिला पुलिस बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम करकनगुड़ा और आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली हुई थी।
इसी दौरान चिंतावागू नदी के किनारे माओवादियों के जगरगुंडा एरिया कमेटी और पीएलजीएल बटालियन से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए हैं।