सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में कल शनिवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की पहचान कर ली गई है। मारा गया माओवादी माड़वी कोसा जगरगुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है, जिस पर पांच लाख रूपये का इनाम घोषित था।
इस माओवादी के पास से हथियार सहित बड़ी मात्रा में माओवादी सामाग्री बरामद की गई है। इस माओवादी पर पुलिस पार्टी पर हमला करने, मार्ग अवरूद्ध करने और बेनर-पोस्टर लगाने सहित अन्य घटनाओं में शामिल रहने का आरोप था।