मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 17, 2024 8:59 अपराह्न

printer

सुकमा जिले के कलेक्टर हरीश एस. के निर्देश पर सिलगेर और एलमागुंडा गाँव में प्रशासन द्वारा शिविर लगाया गया

सुकमा जिले के कलेक्टर हरीश एस. के निर्देश पर सिलगेर और एलमागुंडा गाँव में प्रशासन द्वारा शिविर लगाया गया है। इस शिविर में आधार कार्ड के साथ ही बैंक खाता खोलने, वोटर आईडी, आय-जाति प्रमाण पत्र, पेंशन और वन अधिकार पत्र जैसे कार्य मौक़े पर ही किए जा रहे हैं। गौरतलब है की प्रदेश सरकार ने ऐसे गाँवों को चिन्हित किया जिसमें लम्बे समय से शासन की योजनाएँ नहीं पहुँच पाई है। ऐसे गाँवों में शासन ने नियद नेल्ला नार योजना प्रारंभ कर गाँवों तक बुनियादी सुविधाएँ पहुँचाने का लक्ष्य रखा है।