मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 2, 2024 7:54 अपराह्न

printer

सुकमा जिले के अलग-अलग इलाके से सुरक्षा बलों ने नौ माओवादियों को गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अलग-अलग इलाके से सुरक्षा बलों ने नौ माओवादियों को गिरफ्तार किया है। जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि इनमें से चार माओवादी बीते तेईस जून को टेकलगुड़ा में हुए विस्फोट की घटना में शामिल थे। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस बल, डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त कार्यवाही में इन माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

वहीं, इसी जिले में एक महिला सहित दो इनामी माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन पर पांच-पांच लाख रूपये का इनाम घोषित था। इन माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण, सीआरपीएफ के डीआईजी सूरजपाल वर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

 

ये दोनों माओवादी सुकमा जिले के कोंटा एरिया कमेटी में वर्षों से सक्रिय थे। आत्मसमर्पित माओवादियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा।