मार्च 16, 2024 6:13 अपराह्न

printer

सी बी आई तृणमूल कांग्रेस के गिरफ्तार नेता शेख शाहजहां के भाई शेख आलमगीर पूछताछ के लिये आज कोलकाता के निजाम पैलेस में

केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो- सी बी आई ने तृणमूल कांग्रेस के गिरफ्तार नेता शेख शाहजहां के भाई शेख आलमगीर पूछताछ के लिये आज कोलकाता के निजाम पैलेस पहुंच चुका है। सी बी आई ने उसे संदेशखाली में पांच जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिये बुलाया है। शाहजहां के करीबी मफीजुरमोल्‍लाह सहित 15 अन्‍य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय ने शेख शाहजहां के भाई शेख आलमगीर और शेख सिराजुद्दीन को पश्चिम-बंगाल में राशन घोटाले के मामले में भी पूछताछ के लिए 21 मार्च को बुलाया है।