टेलीमैटिक्स विकास केंद्र-सी-डॉट को उसके सेल ब्रॉडकास्ट सॉल्यूशन के लिए स्कोच पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया गया है। संचार मंत्रालय ने बताया कि यह पुरस्कार 104वें स्कोच शिखर सम्मेलन में प्रदान किया गया। सम्मेलन का विषय संसाधन विकसित भारत था।
सी-डॉट का सेल ब्रॉडकास्ट सॉल्यूशन एक आपदा और आपातकालीन मंच है। यह आपदा चेतावनी जारी करने वाली एजेंसियों को एक एकीकृत मंच पर लाता है, जिनमें मौसम के लिए मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शामिल हैं। स्कोच पुरस्कार शासन और विकास में सुधार के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, परियोजनाओं और संस्थानों को दिया जाता है।
सी-डॉट दूरसंचार प्रौद्योगिकी के लिए दूरसंचार विभाग के अंतर्गत में एक अनुसंधान और विकास केंद्र है।