सीहोर जिले के भैरूंदा में कल ग्राम विकास सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ,केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डॉ. चन्द्र शेखर पेम्मासानी तथा केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान समेत प्रदेश के मंत्री शामिल होगें। मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री रोड शो में शामिल होंगे।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के मोबाइल ऐप आवास सखी तथा ग्राम सड़क सर्वे एवं प्लानिंग ऐप का शुभारंभ होगा। स्वयं सहायता समूह के लिए मध्यप्रदेश में 150 करोड़ रूपए के बैंक ऋण व सामुदायिक निवेश सहित कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन होगा।