मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 18, 2024 6:23 अपराह्न

printer

सीवान, सारण और गोपालगंज जिले में जहरीली शराब पीने से हुयी मौत

सीवान, सारण और गोपालगंज जिले में जहरीली शराब पीने से हुयी मौत के मामले में अब तक सैंतालीस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो सौ पचास जगहों पर छापे मारे गये। सारण में सैंतीस और सीवान जिले में दस लोगों की गिरफ्तारी हुयी है।

 

छापेमारी के दौरान एक हजार छह सौ पचास लीटर शराब भी बरामद की गयी। इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने प्रभावित इलाकों में पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है। अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि जिस शराब को पीने से लोगों की मौत हुई है, उसमें मेथेनॉल का प्रयोग किया गया था। इसका उपयोग उद्योग धंधों में होता है।

 

इधर, पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने बताया कि जहरीली शराब पीने से अब तक उनतीस लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने कहा कि घटना की सघन जांच चल रही है और जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होेंगे। इस बीच, सीवान, सारण और गोपालगंज से हमारे संवाददाताओं ने बताया कि शराब कांड में अब तक उनतालीस लोगों की मौत हो चुकी है।

 

हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दर्जनों लोगों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सत्रह लोगों को भर्ती कराया गया है, जिनमें तीन की स्थिति गंभीर बनी हुयी है।