दिसम्बर 8, 2024 12:46 अपराह्न

printer

सीरिया: विद्रोहियों के राजधानी में दाखिल होने की घोषणा के बाद राष्‍ट्रपति बशर-अल-असद ने छोड़ा दमिश्‍क

सीरिया में विद्रोही बलों ने राजधानी दमिश्‍क पर नियंत्रण करने का दावा किया है। सरकारी बलों से उन्‍हें किसी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा। मीडिया की खबरों में बताया गया है कि 24 वर्ष तक सीरिया में शासन करने के बाद राष्‍ट्रपति बशर-अल-असद देश छोड़कर भाग गए हैं। राष्‍ट्रपति असद विमान के जरिए किसी अज्ञान स्‍थान के लिए रवाना हुए हैं।

 

ब्रिटेन स्थित सीरिया की मानवाधिकार संस्‍था के अनुसार सीरिया की सेना और सुरक्षाबल दमिश्‍क हवाई अड्डे से हट गए हैं। मीडिया में आई खबरों के अनुसार विद्रोहियों ने घोषणा की है कि उन्‍होंने उत्‍तरी दमिश्‍क में सेना की सैदनया जेल से कैदियों को छोड़ दिया है।

 

इस घटनाक्रम के कारण क्षेत्र में तनाव उत्‍पन्‍न हो गया है। लेबनान ने कहा है कि वह बेरूत को दमिश्‍क के साथ जोड़ने वाली सीमा को छोड़कर सीरिया के साथ लगी अपनी सभी ज़मीनी सीमाओं को बंद कर रहा है। जॉर्डन ने भी सीरिया के साथ लगी अपनी सीमा बंद कर दी है। पिछले महीने की 27 तारीख से सीरिया में विद्रोही बलों और सरकारी सुरक्षा बलों के बीच झड़पों में तेजी आई है।