मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 30, 2024 10:59 पूर्वाह्न

printer

सीरिया में विपक्षी सशस्‍त्र बलों ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्‍पो पर कब्‍जा किया

सीरिया में विपक्षी सशस्‍त्र बलों ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्‍पो पर कब्‍जा कर लिया है। बुधवार से राष्‍ट्रपति बशर-अल-असब की सेनाओं को पीछे धकेलने के बाद से इस्‍लामी आतंकी गुट हयात तहरीर अल इस्‍लाम और उसके सहयोगी गुट अलेप्‍पो और इदलीब प्रांतों के कई शहरों और गांवों पर पहले ही कब्‍जा कर चुके हैं। 2016 में सरकारी बलों के अलेप्‍पों शहर पर दोबारा कब्‍जा करने के बाद से यह पहला बड़ा हमला है। 2011 में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों पर सरकार की कार्रवाई के बाद भड़के गृह युद्ध में अब तक 5 लाख से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।