सीरिया में विद्रोही सेना ने प्रमुख शहर होम्स पर कब्जा करने के बाद राजधानी दमिश्क को घेरना शुरू कर दिया है। विद्रोहियों ने सरकारी सेना के खिलाफ हमला तेज कर दिया है और एक दिन में ही चार शहरों पर कब्जा कर लिया है। इस्राइल की सीमा से लगे क्यूनित्रा और दारा इलाकों पर भी कब्जा कर लिया गया है। विद्रोहियों ने जॉर्डन की सीमा से लगे दक्षिणी सुवेदा सूबे में सैन्य ठिकानों को भी अपने अधिकार में ले लिया है। विद्रोही सेना के प्रवक्ता हसन अब्दुल गनी ने कहा कि दमिश्क पर कब्जे की कार्रवाई का अंतिम चरण शुरू हो गया है। इस बीच, सीरिया राष्ट्रपति कार्यालय ने राष्ट्रपति बशर अल असद के दमिश्क छोड़ कर जाने की खबरों का खंडन किया है।
Site Admin | दिसम्बर 8, 2024 8:23 पूर्वाह्न
सीरिया में विद्रोही सेना ने राजधानी दमिश्क को घेरने की कार्रवाई शुरू की