सीरिया में दमिश्क हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 7 जनवरी से फिर शुरू होने वाली हैं। सीरिया के नागरिक उड्डयन और वायु परिवहन के सामान्य प्राधिकरण ने इसकी घोषणा की। इससे पहले केवल मानवीय सहायता और राजनयिक मिशनों के लिए उड़ानों को अनुमति थी। प्राधिकरण के प्रमुख अशद अल-सलीबी ने सीरियाई अरब समाचार एजेंसी के माध्यम से कहा है कि वे व्यापक विमानन सेवाओं को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वे अरब और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों को आश्वस्त किया है कि अलेप्पो और दमिश्क दोनों हवाई अड्डों को पूरी तरह से संचालित करने की प्रक्रिया में हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दुनिया भर से उड़ानें यहां आ सकें।
Site Admin | जनवरी 6, 2025 2:05 अपराह्न
सीरिया में दमिश्क हवाई अड्डे से 7 जनवरी से फिर शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
