सीरिया में दमिश्क के मार्-इलिआस चर्च पर आत्मघाती बम हमले में 19 लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। कल सामूहिक प्रार्थना के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने चर्च में घुसकर प्रार्थना कर रहे लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी। दिसम्बर में बशर-अल-असद सरकार के हटने के बाद दमिश्क में यह पहला आत्मघाती हमला है।
सीरिया के आंतरिक सुरक्षा विभाग ने हमलावर के इस्लामिक स्टेट से जुड़े होने की पुष्टि की है।