सरकार ने सीरिया में हाल के घटनाक्रम के बाद वहां से 75 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है। इनमें जम्मू-कश्मीर के 44 ज़ायरिन शामिल हैं जो सैदा जैनब में फंसे थे। इन सभी भारतीय नागरिकों को लेबनान पहुंचाया गया है जहां से वे उपलब्ध उड़ान से भारत लौटेंगे।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दमिश्क और बेरूत में भारतीय दूतावासों के समन्वित प्रयास से सुरक्षित निकासी संभव हुई है। सीरिया में भारतीय नागरिकों ने सरकार से उन्हें सुरक्षित निकालने का अनुरोध किया था।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार विदेश में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। सीरिया में रह रहे भारतीयों को आपात हेल्प लाइन नम्बर 963993385973 और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को कहा गया है। भारत सरकार सीरिया की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है।
इस बीच इस्राइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्स ने कहा कि सरकार उग्रवादी सेना को इस्राइल की सीमा तक पहुंचने से रोकने का ठोस प्रबंध कर रही है। इसके लिये इस्राइली रक्षा सेना सुरक्षित ज़ोन तैयार कर रही है।
इस्राइल के लडाकू विमानों ने कल सीरिया के सैन्य ठिकानों और कथित रूप से रासायनिक हथियार विनिर्माण अनुसंधान केन्द्र पर कई हमले किये।