सीरिया के सुवायदा प्रांत में एक सप्ताह से जारी सांप्रदायिक हिंसा के बाद द्रुज लडाके, बेदोइन कबाईली और सरकारी सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष विराम लागू है। सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षण संस्था के अनुसार इस हिंसा में आठ सौ से अधिक लोग मारे गए हैं। राष्ट्रपति अहमद-अल-शरा ने 19 जुलाई को संघर्ष विराम की घोषणा की थी। दमिश्क राजमार्ग पर 13 जुलाई को एक द्रुज व्यापारी के अपहरण के बाद द्रुज बहुल प्रांत में तनाव बढ गया था। सरकारी सेना पर बेदोईन लडाकों का पक्ष लेने और द्रुज समुदाय के खिलाफ पर उत्पीडन का आरोप लगने के बाद यह संघर्ष और तेज हो गया था। इसके बाद इस्राइल ने द्रुज अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए सीरिया के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए।
संयुक्त राष्ट्र तथा अमरीका और यूरोपीय संघ सहित अंतरराष्ट्रीय जगत ने संघर्ष विराम का स्वागत किया है। इस्राइल के रक्षा मंत्री इस्रैल काट्ज ने सीरिया के विभिन्न समूहों के बीच एकता बनाये रखने में विफल रहने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।