जुलाई 17, 2025 12:32 अपराह्न

printer

सीरिया के सरकारी अधिकारियों और स्‍वेदा के दक्षिणी प्रान्‍त में ड्रूज समुदाय के बीच एक नया संघर्षविराम समझौता हुआ

 
 
सीरिया के सरकारी अधिकारियों और स्‍वेदा के दक्षिणी प्रान्‍त में ड्रूज समुदाय के बीच एक नया संघर्षविराम समझौता हुआ है। इस समझौते का उद्देश्‍य कई दिनों के घातक टकराव को समाप्‍त करना है। सीरिया के अधिकारियों ने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि इस समझौते में सैन्‍य अभियानों को पूरी तरह से रोकना, आंतरिक सुरक्षा चौकियां बनाना और सभी सरकारी संस्‍थानों के कार्य को पूर्ण रूप से बहाल करना शामिल है। 
 
इस बीच, ड्रूज समुदाय के आध्‍यात्मिक नेता ने इस समझौते की पुष्टि की है। चार दिन की हिंसक झडपों के बाद यह संघर्षविराम हुआ है। इन झडपों में करीब 248 लोग मारे गये थे। सशस्‍त्र बदूईन जनजातियों द्वारा बनाई गई अस्‍थायी चौकी पर एक युवा ड्रूज से लूटपाट कर उसे मारने के कारण इन झडपों की शुरूआत हुई। इस कारण अपहरण कुछ झडपें की जवाबी घटनायें हुईं। इन झडपों में स्‍थानीय ड्रूज मिलिशिया, बदूईन जनजाति और सीरिया के सैन्‍य बल शामिल थे। 
 
इज़राइल ने सीरिया के स्‍वेदा और राजधानी दमिश्‍क के सैन्य प्रतिष्‍ठानों पर कई हवाई हमले किये। इज़राइल ने कहा कि सैन्य अभियान ड्रूज़ लोगों की रक्षा के लिए चलाया गया था। सीरिया ने इन हवाई हमलों की निंदा की है। इन हमलों में दमिश्‍क की सरकारी इमारतों को नुकसान हुआ है। सीरिया ने इसे राष्‍ट्रीय संभुता और अंतर्राष्‍ट्रीय कानून का खुला उल्‍लंघन बताया है। 
 
संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एन्‍टोनियो गुतरेस ने भी इजराइल के हवाई हमलों की निंदा करते हुए एक वक्‍तव्‍य जारी किया। 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला