दिसम्बर 7, 2024 7:44 अपराह्न

printer

सीरिया के विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्‍क के भीतरी हिस्‍से में अभियान शुरू करने की घोषणा की

सीरिया के विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्‍क के भीतरी हिस्‍से में अभियान शुरू करने की घोषणा की है। यह हिस्‍सा सरकार के कब्‍जे में है। इससे पहले, विद्रोही आसपास के शहरों पर कब्‍जा कर चुके हैं।

    विद्रोही समूहों के गठबंधन के एक प्रवक्‍ता ने कहा है कि दमिश्‍क में अधिकार करने का अंतिम अभियान शुरू कर दिया गया है। विद्रोही समूहों के गठबंधन का नेतृत्‍व हयात तहरीर अल-शाम कर रहा है।

    इस बीच, सीरिया के विदेश मंत्रालय ने दमिश्‍क क्षेत्र से अपनी सेनाएं हटाने से इनकार किया है और कहा है कि विद्रोही, दहशत फैला रहे हैं।

    विद्रोही, दक्षिणी शहर दारा और सुवेदा पर कब्‍जा कर चुके हैं। सीरिया की सेना ने कहा है कि विद्रोहियों को पीछे धकेलने के लिए होम्‍स शहर के आसपास हवाई हमले किए जा रहे हैं।