सीरिया के विदेश मंत्री असद हसन अल-शिबानी ने दक्षिण सीरिया में तनाव कम करने पर चर्चा के लिए इस्राइली प्रतिनिधिमंडल से पेरिस में मुलाकात की है। दोनो पक्षों के बीच बातचीत अमरीका की मध्यस्थता में हो रही है। वार्ता मुख्य रूप से 1974 के सैन्य वापसी समझौते को बहाल करने, सीरिया में हस्तक्षेप रोकने और स्वीडा प्रांत में युद्धविराम कायम रखने पर केंद्रित है।
इससे पहले, सीरिया के विदेश मंत्री ने जॉर्डन के विदेश मंत्री और सीरिया में अमरीका के विशेष दूत से अम्मान में मुलाकात की। तीनों नेता संकट का राजनीतिक समाधान निकालने के लिए सीरिया-जॉर्डन और अमरीका का संयुक्त कार्यबल गठित करने पर सहमत हुए।
Site Admin | अगस्त 20, 2025 8:36 पूर्वाह्न
सीरिया के विदेश मंत्री ने दक्षिण सीरिया में तनाव कम करने पर चर्चा के लिए इस्राइली प्रतिनिधिमंडल से पेरिस में मुलाकात की
