मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 29, 2024 10:12 अपराह्न

printer

सीरिया के अलेप्पो प्रांत में इस्राइली हवाई हमले में 40 लोगों की मृत्यु

 

सीरिया के अलेप्पो प्रांत में आज तडके इस्राइली हवाई हमले में 40 लोग मारे गये। इनमें 36 सीरियाई सैनिक हैं। पिछले 24 घंटे में यह इस तरह का दूसरा हमला था। खबरों के अनुसार, इस्राइली हवाई हमलों में लेबनान के हिजबुल्लाह गुट के रॉकेट डिपो को निशाना बनाया गया। मारे गए लोगों में हिजबुल्लाह गुट के छह लोग शामिल हैं। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना के अनुसार, हमले में आम नागरिक भी घायल हुए हैं।

सीरिया में 2011 में गृहयुद्ध छिड़ने के बाद से इस्राइल ने सैकड़ों हवाई हमले किए हैं। इनमें सेना के ठिकानों के साथ-साथ हिजबुल्लाह और फलस्तीनी आतंकी गुट हमास सहित ईरान-समर्थित बलों को निशाना बनाया गया है। पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के साथ इस्राइल का युद्ध शुरू होने के बाद से ये हमले बढ़ गए हैं।