सीरिया के अलप्पो में आज इस्राइली हवाई हमले में ईरान समर्थक 12 लड़ाके मारे गए। ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानव अधिकार संस्था ने बताया है कि इन लडाकों में सीरियाई और गैर सीरियाई नागारिक शामिल थे। इस हमले में अलप्पो के ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों विशेषकर हय्यान कस्बे को निशाना बनाया गया। इस्राइल, सीरिया में लेबनान के हिजबुल्ला गुट और ईरानी लड़ाके के ठिकानों पर पिछले महीने से हमले कर रहा है।
Site Admin | जून 3, 2024 9:32 अपराह्न
सीरिया में, इजरायली हवाई हमले में ईरान समर्थक 12 लड़ाके मारे गए
