सीरिया में इस्लामिक स्टेट-आईएस के हमले में दो अमरीकी सैनिक और एक अमरीकी दुभाषिए की मौत हो गई है। हमले में तीन सैनिक घायल भी हुए हैं। अमरीकी केंद्रीय कमान के अनुसार, हमलावर को मार गिराया गया है।
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इसे अमरीका और सीरिया पर आईएसआईएस का हमला बताया। उन्होंने कहा कि घायल सैनिकों की हालत ठीक है और हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा। यह पहला मौक़ा है जब बशर अल-असद सरकार गिरने के बाद सीरिया में किसी अमरीकी की मौत हुई है।
सीरिया सरकार के अनुसार, हमले में दो सीरियाई सैन्यकर्मी भी घायल हुए हैं।
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हमलावर सीरियाई सुरक्षा बल का सदस्य था। हालांकि, किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हमलावर की पहचान भी जारी नहीं की गई है।
आईएस के खिलाफ अभियान के लिए अन्य बलों को प्रशिक्षण देने के प्रयोजन से अमरीकी सैनिक 2015 से सीरिया में मौजूद हैं।