हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल ने कहा कि 6 मई को होने जा रहे सातवें दीक्षांत समारोह की तैयारियां की जा रही है । उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में 709 उपाधियां प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति द्वारा 30 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 18 छात्राएं और 12 छात्र शामिल हैं। 11 स्टूडेंट्स को पीएचडी की उपाधियां प्रदान की जाएंगी, जिसमें 7 छात्राएं व 4 छात्र शामिल हैं। 6 स्टूडेंट्स को एमफिल की उपाधि दी जाएगी। वर्ष 2019-22 यूजी तथा वर्ष 2020-22 पीजी के बीच स्नातक तथा स्नातकोत्तर के 602 स्टूडेंट्स को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। 9 स्टूडेंट्स को एडवांस डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे जिनमें 7 छात्र और 2 छात्राएं शामिल होंगी। 34 स्टूडेंट्स जिनमें 11 छात्राएं व 23 छात्र शामिल हैं को पीजी डिप्लोमा तथा 17 स्टूडेंट्स जिनमें 8 छात्राएं व 9 छात्र शामिल हैं को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
तीसरी बार राष्ट्रपति होंगे मुख्यातिथि
सीयू एचपी के दीक्षांत समारोह में देश के महामहिम राष्ट्रपति शिरकत करेंगे। 6 मई को सीयू के सातवें दीक्षांत समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी, जबकि इससे पहले वर्ष 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और वर्ष 2022 तत्कालीन राष्ट्रपति राम नान कोविंद ने शिरकत की थी।
Site Admin | मई 4, 2024 7:04 अपराह्न
सीयू एचपी दीक्षांत समारोह में दी जाएंगी 709 उपाधियां, 11 पीएचडी धारकों को डिग्री देकर सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति
