मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2024 7:57 पूर्वाह्न

printer

सीयूईटी यूजी 2024 में पहले दिन 75 प्रतिशत से अधिक आवेदकों ने लिया भाग

स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी- यूजी) 2024 में पहले दिन कल 75 प्रतिशत से अधिक आवेदकों ने भाग लिया। राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अनुसार परीक्षा देश और विदेश के सभी निर्धारित स्थानों पर सुचारू रूप से संचालित की गई। इस वर्ष परीक्षा के पहले दिन 379 शहरों में 157 केंद्रों पर कुल 11 लाख 40 हजार आवेदकों को भाग लेना था।
इससे पहले, एनटीए ने कहा था कि 15 मई को होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा कुछ कारणों से दिल्‍ली के केंद्रों पर स्थगित कर दी गई है और वह अब 29 मई को होगी। एनटीए आठ दिनों तक सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा मिश्रित प्रणाली में आयोजित करेगी जिसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा और पेन और पेपर से लिखने के विकल्‍प होंगे। एनटीए ने बताया कि यह परीक्षा 13 लाख से अधिक आवेदकों के लिए आयोजित की जा रही है।