मार्च 17, 2024 7:18 अपराह्न

printer

सीयूईटी-यूजी परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 मई से 31 मई के बीच आयोजित करायेगी

राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालयों में स्‍नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा-सीयूईटी-यूजी परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 मई से 31 मई के बीच आयोजित करायेगी। इस दौरान आम चुनाव के लिए मतदान की तिथि 20 मई और 25 मई भी है।

    विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा है कि आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च के बाद पंजीकृत छात्रों की संख्‍या और उनकी भौगोलिक स्थिति का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि एनटीए इस जानकारी और मतदान तिथियों के आधार पर सीयूईटी-यूजी की परीक्षा की तिथियां 15 मई से 31 मई के बीच तय करेगा।