सीमा सुरक्षा बल- बी.एस.एफ ने आज देवप्रयाग से देश की पहली महिला सैन्य नौकायन अभियान की शुरुआत की। नमामि गंगे के 53 दिवसीय संयुक्त ऑल वुमेन गंगा रिवर अभियान का शुभारंभ करते बीएसएफ के आईजी राजा बाबू ने कहा कि यह देश की पहली महिला टीम है जो इस तरह के साहसिक कार्यक्रम का हिस्सा बनी है।
उन्होंने कहा कि गंगा भारत की पवित्र नदी है और इसको स्वच्छ व अविरल रखना हमारा संकल्प है। नौकायन अभियान की अगुवाई कर रही बीएसएफ उप निरीक्षक प्रिया मीना ने बताया कि इस अभियान के लिए बीएसएफ की बीस महिलाओं का चयन किया गया है।
अभियान के तहत गंगा तट से लगे 43 नगरों में नई पीढ़ी को स्वच्छ गंगा और अविरल गंगा का संदेश दिया जाएगा।