मई 24, 2024 8:09 अपराह्न

printer

सीमा सुरक्षा बल- बीएसएफ का आज 21वां अलंकरण समारोह मनाया जा रहा है  

सीमा सुरक्षा बल- बीएसएफ का आज 21वां अलंकरण समारोह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आकाशवाणी समाचार के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा कि बीएसएफ सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और बाड़ के पार आतंकवाद विरोधी गतिविधियों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ भारत-पाक सीमा पर अवैध गतिविधियों के लिए ड्रोन के इस्तेमाल को रोकने के लिए उच्च स्तरीय तकनीक का उपयोग कर रहा है। श्री अग्रवाल ने बताया कि बीएसएफ ने 2023 में पाकिस्तान द्वारा भेजे गए 107 ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया था।

बीएसएफ महानिदेशक ने सीमा पार गैरकानूनी गतिविधियों से निपटने में स्‍थानीय समुदायों की  सराहनीय भूमिका के बारे में बताया। 

ये साक्षात्कार रात नौ बजकर 15 मिनट पर ‘स्पॉटलाइट’ कार्यक्रम में आकाशवाणी गोल्ड और आकाशवाणी की अन्य सभी फ्रीक्‍वेंसियों पर प्रसारित किया जाएगा। ये कार्यक्रम हमारे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।