मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 30, 2024 7:19 अपराह्न

printer

सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में 245 ड्रोन जब्त किए, 31 पाकिस्तानी नागरिक और 94 भारतीय तस्कर पकड़े

सीमा सुरक्षा बल ने इस वर्ष अभी तक पाकिस्‍तान की ओर से पंजाब में मादक द्रव्‍य, हथियार और गोलाबारूद की तस्‍करी के लिए प्रयोग किये गये 245 ड्रोन जब्‍त किये हैं। इसके अलावा बल के साथ मुठभेड में पंजाब की सीमा पर तीन पाकिस्‍तानी घुसपैठिये मारे गये हैं। बल ने सीमा पर दो तस्‍करों समेत 31 पाकिस्‍तानी नागरिकों को भी पकड़ा है। सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के विभिन्‍न सीमावर्ती जिलों से 94 भारतीय तस्‍करों को पकड़ा है जो पाकिस्‍तान से मादक द्रव्‍य लाते थे।  

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला