जुलाई 24, 2024 5:54 अपराह्न

printer

सीमा सुरक्षा बल, केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा बल जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ने पूर्व अग्निवीरों को अपने-अपने संगठन में शामिल करने की तैयारियां कर ली हैं

 

 

     सीमा सुरक्षा बल- बीएसएफ, केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल- सीआईएसएफ और रेलवे सुरक्षा बल- आरपीएफ जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ने पूर्व अग्निवीरों को अपने-अपने संगठन में शामिल करने की तैयारियां कर ली हैं। बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा है कि पूर्व अग्निवीरों को सीमा सुरक्षा बल में भर्ती के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण और आयु में छूट मिलेगी।

    सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह ने भी कहा है कि गृह मंत्रालय के निर्णय के अनुसार, सीआईएसएफ पूर्व अग्निवीरों को बल में शामिल करने के लिए तैयार है। पूर्व अग्निवीरों को कांस्टेबल के पदों पर 10 प्रतिशत आरक्षण और आयु और शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट मिलेगी।

    आरपीएफ के महानिदेशक मनोज यादव ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल आयु सीमा में छूट और शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट के साथ पूर्व अग्निवीरों का बल में शामिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है।