ताइवान ने अपनी सीमा के पास चीनी गतिविधियों के जवाब में सीएपी विमान, नौसैनिक जहाज और तटीय मिसाइल सिस्टम तैनात किए हैं। ताइवान के रक्षा मंत्रालय के अनुसार चीन के नौ सैन्य विमानों और छह नौसैनिक जहाजों को ताइवान के इलाके में देखा गया है। चीन के नौ में से चार विमान ताइवान के वायु क्षेत्र में प्रवेश कर गए हैं। क्षेत्रीय और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं।
इससे पहले, ताइवान ने कल अपनी रक्षा तैयारियों को मजबूती देने के लिए विमान भेदी तोपखाना प्रणालियों और अमरीका में बनी पैट्रियट मिसाइलों का परीक्षण किया था।