सीमावर्ती प्रदेशों में बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण बदायूं में गंगा नदी खतरे के निषान से ऊपर पहुंच गई है। गंगा नदी फर्रूखाबाद, केन नदी बांदा, षारदा नदी लखीमपुर खीरी, घाघरा नदी बाराबंकी, अयोध्या और बलिया में खतरे के निषान से महज आधा मीटर नीचे बह रही है। वाराणसी में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण पुलिस प्रशासन ने गंगा नदी में सभी बड़ी और छोटी नावों के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर 40 मिलीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। ऐसे में कांवड़ियों और भक्तों को घाट के किनारे जाने से रोका जा रहा है।
वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कल बरेली, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर, बहराइच, श्रावस्ती और सीतापुर में बारिश की संभावना है।