नवम्बर 29, 2025 7:30 अपराह्न

printer

सीमाओं की सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी अभियानों में सीमा सुरक्षा बल की भूमिका अहम: महानिरीक्षक शशांक

 

जम्मू – कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक शशांक आनंद ने पलौरा कैंप जम्मू में बीएसएफ के गठन के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज वार्षिक संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित किया।

 

महानिरीक्षक ने सीमाओं की सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी अभियानों में सीमा सुरक्षा बल के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। महानिरीक्षक शशांक आनंद ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसी घटनाओं के दौरान बल की प्रभावी भूमिका को भी याद किया। उन्होंने कहा कि बल पेशेवर तरीके से शांति, सतर्कता और राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।