केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एच आर ए दावों से जुड़े मामलों को दोबारा खोलने के विशेष अभियान के बारे में मीडिया की रिपोर्टों को आधारहीन बताया है। बोर्ड ने कहा है कि नियमित सत्यापन कार्य के दौरान ऐसे मामले सामने आये जिसमें नियोक्ता की ओर से भरे गए किराये और प्राप्तकर्ता की किराये की रसीद में अंतर पाया गया। बोर्ड का कहना है कि यह सत्यापन कुछ ही मामलों में किया गया है।
Site Admin | अप्रैल 8, 2024 9:41 अपराह्न
सीबीडीटी ने एच आर ए दावों से जुड़े मामलों को दोबारा खोलने के विशेष अभियान के बारे में मीडिया की रिपोर्टों को आधारहीन बताया
