मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 17, 2025 7:39 अपराह्न

printer

सीबीएसई ने सोशल मीडिया में प्रसारित 2025 बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों के लीक होने से संबंधित दावों का खंडन किया

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोशल मीडिया में प्रसारित 2025 बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों के लीक होने से संबंधित दावों का खंडन किया है। बोर्ड ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया में पेपर लीक की अफवाह फैला रहे हैं। बोर्ड ने कहा कि ये दावे निराधार हैं और इनका उद्देश्य विद्यार्थियों और अभिभावकों में अनावश्यक डर पैदा करना है।

 

बोर्ड ने कहा कि अधिकारी इसकी सक्रिय निगरानी कर रहे हैं और गलत सूचना फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

बोर्ड ने बताया कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं चार अप्रैल तक चलेंगी। बोर्ड ने अभिभावकों से अफवाहों पर विश्वास न करने को कहा है। विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्कूलों को उचित जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीबीएसई डॉट जीओवी डॉट आई एन पर भरोसा करने को कहा है।