केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड – सी.बी.एस.ई. ने राजस्थान और दिल्ली में ऐसे 21 स्कूलों की सम्बद्धता समाप्त कर दी है, जहां ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में बड़ी संख्या में स्कूल न आने वाले विद्यार्थी पंजीकृत थे। बोर्ड ने छह स्कूलों का दर्जा वरिष्ठ माध्यमिक से घटाकर माध्यमिक भी किया है।
सी.बी.एस.ई. ने बताया कि उन्होंने इस वर्ष 3 सितम्बर को राजस्थान और दिल्ली में 27 सम्बद्ध विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान बोर्ड को बड़ी अनियमितताओं का पता चला। बोर्ड ने इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और तीस दिनों के भीतर जवाब देने को कहा था। बोर्ड ने कहा कि ऐसे तरीकों से शिक्षा में गुणवत्ता और विद्यार्थियों के विकास के मिशन पर प्रतिकूल असर पड़ता है।