मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 13, 2025 2:05 अपराह्न

printer

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं और 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए गए

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने 12वीं और 10वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है।

 

इस वर्ष 12वीं कक्षा के 88.39 प्रतिशत विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा पास की जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.41 प्रतिशत अधिक है। लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। 91 प्रतिशत से अधिक लड़कियों ने परीक्षा पास की जो कि लड़कों के मुकाबले 5.94 प्रतिशत अधिक है। ट्रांसजेंडर छात्रों ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की। इस वर्ष कुल 16 लाख 92,794 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी।

 

10वीं कक्षा के 93.66 प्रतिशत विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा पास की जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.06 प्रतिशत अधिक है। 10वीं की परीक्षा में भी लड़कियों ने  एक बार फिर लड़कों से बाजी मारी है। 95 प्रतिशत से अधिक लड़कियों ने परीक्षा पास की जो कि लड़कों के मुकाबले 2.37 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष कुल 23 लाख 71,939 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।

 

परीक्षा के परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट और अन्‍य डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर देखे जा सकते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला