मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 13, 2024 7:25 अपराह्न

printer

सीबीएसई ने आज दसवीं और बारहवीं परीक्षा के नतीजे घोषित किए

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने आज दसवीं और बारहवीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सीबीएसई ने एक बयान में कहा है कि बारहवीं में कुल सत्यासी दशमलव नौ-आठ प्रतिशत छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। यह प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में शून्य दशमलव छह-पांच प्रतिशत अधिक है। चौबीस हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने पंच्यानवे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और एक लाख सोलह हजार से अधिक छात्रों ने नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों की तुलना में छह दशमलव चार-शून्य प्रतिशत अधिक है।
वहीं, दसवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत तिरानवे दशमलव छह-शून्य रहा। जिसमें लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत चौरानवे दशमलव सात-पांच है, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत बयानवे दशमलव सात-एक है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू. डॉट सीबीएसई रिजल्ट डॉट एनआईसी डॉट इन के साथ-साथ डिजीलॉकर और उमंग ऐप्स पर भी देखे जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि विद्यार्थियों के अथक परिश्रम और उपलब्धि पर उन्हें गर्व है। उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता में परिवार और शिक्षकों के सहयोग के लिए उनकी सराहना की।
वहीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं परीक्षा के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला