केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई की वर्ष दो हजार पच्चीस की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले नवमीं और ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का पंजीकरण आज से शुरू हो गया है। सीबीएसई की अधिसूचना के अनुसार पंजीकरण की अंतिम तिथि सोलह अक्टूबर है। सीबीएसई से संबद्ध विद्यालय सीबीएसई डॉट जीओवी डॉट इन पर अपने छात्रों का पंजीकरण करवा सकते हैं। स्कूलों को छात्रों का विवरण दाखिल करने से पहले सीबीएसई पोर्टल पर खुद का भी पंजीकरण कराना होगा। स्कूलों से कहा गया है कि छात्र का नाम, उसके माता-पिता या अभिभावक का नाम, विषयों के नाम और अन्य सूचना को सही तरीके से दाखिल करें।
Site Admin | सितम्बर 18, 2024 7:20 अपराह्न
सीबीएसई की वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले नवमीं और ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का पंजीकरण आज से शुरू
