मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 26, 2025 1:16 अपराह्न

printer

सीबीआई रिश्वतखोरी मामले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य अभियंता सहित तीन अन्य को किया गिरफ्तार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने निजी ठेकेदारों और रेलवे अधिकारियों के बीच सांठगांठ का भंडाफोड़ करते हुए रिश्वतखोरी के एक मामले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य अभियंता सहित तीन अन्य को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय एजेंसी ने मुख्य अभियंता विशाल आनंद, झाझरिया कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और दो अन्य सहित चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

 

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि आरोपी मुख्य अभियंता विभिन्न कार्य आदेशों को निष्पादित करने में निजी फर्मों को लाभ पहुंचाने के लिए रिश्वत लेने की भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त था।

 

 

सीबीआई ने आरोपी और उसके परिवार के सदस्य को कल रात रांची स्थित उसके घर से रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि रांची और बिलासपुर में तलाशी ली जा रही है। अब तक कई आपत्तिजनक दस्तावेज और नकदी बरामद की गई है।