मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 26, 2025 3:09 अपराह्न

printer

सीबीआई महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाला मामले में छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर तलाशी कर रही है

केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो-सीबीआई महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाला मामले के सिलसिले में छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर तलाशी ले रही है।

राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों और मामले में शामिल होने के संदिग्ध अन्य निजी व्यक्तियों से जुड़े परिसरों पर तलाशी की जा रही है। सीबीआई ने कहा है कि यह मामला महादेव बुक के अवैध संचालन से संबंधित है।

सीबीआई ने जांच में पाया कि प्रमोटरों ने कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क के सुचारू और निर्बाध कामकाज के लिए लोक सेवकों को सुरक्षा राशि के रूप में बड़ी रकम का भुगतान किया था। सीबीआई ने कहा कि तलाशी के दौरान डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य मिले हैं और उन्हें जब्त कर लिया गया है। तलाशी अभियान जारी है।