जुलाई 9, 2025 11:36 पूर्वाह्न

printer

सीबीआई ने 2002 से फरार आर्थिक अपराधी मोनिका कपूर को अमेरिका से हिरासत में लिया, आज लाई जा रही है भारत

केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित आर्थिक अपराधी मोनिका कपूर को अमरीका में हिरासत में लिया है। उसे आज देश वापस लाया जा रहा है। मोनिका कपूर पर 2002 में आयात-निर्यात धोखाधड़ी का आरोप है और वह तब से फरार है।

    सीबीआई ने कहा है कि कथित धोखाधड़ी के बाद मोनिका कपूर 1999 में अमरीका चली गई थी। उसने वहां अपने दो भाईयों के साथ मिलकर आभूषण व्यवसाय के लिए जाली दस्तावेज़ बनाए। इन दस्तावेज़ों का इस्‍तेमाल, कच्चे माल के शुल्क-मुक्त आयात के लिए भारत सरकार से कथित रूप से लाइसेंस प्राप्त करने के वास्‍ते किया गया था।