केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो- (सीबीआई) ने साइबर अपराध से जुड़े एक मामले के सिलसिले में दिल्ली और हरियाणा में 11 स्थानों पर छापे मारे हैं। छापों में एक करोड़ रूपये की नकदी, एक हजार डॉलर की विदेशी मुद्रा और सोना बरामद हुआ है। सीबीआई का कहना है कि आरोपी, सरकारी अधिकारी बनकर अवैध गतिविधियों और क्रिप्टो की धोखाधड़ी में संलिप्त थे।
ये लोग फर्जी तकनीकी सहायता परामर्श का झांसा देकर देश और विदेश में लोगों को ठगते थे और उनसे क्रिप्टोकरंसी के रूप में धनराशि अंतरित करने को कहते थे। सीबीआई ने इस मामले में तीन लोगों के विरूद्ध आरोपपत्र दाखिल किया है।