जनवरी 30, 2025 8:43 अपराह्न

printer

सीबीआई ने ली तलाशी

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नोएडा विभाग के तत्कालीन सेल्स अफसर के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप पर मामला दर्ज किया और  उनकी तलाशी ली। सीबीआई ने कहा कि आरोपी रिटेल सेल्स में सहायक प्रबंधक के रूप में कार्यरत रहते हुए करीब एक साल के अंदर अवैध तौर पर आर्थिक रूप से समृद्ध हुए और उनके पास लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति पाई गई। ब्‍यूरो ने आरोपी के पांच स्थानों पर स्थित आवासीय व कार्यालय परिसरों में तलाशी ली, जिसके बाद बैंक पासबुक, क्रेडिट कार्ड और बिक्री विलेख आदि से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए। इसके अलावा सीबीआई ने पांच वाहनों से संबंधित दस्तावेज भी जब्‍त किए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला