केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो- सीबीआई ने लखनऊ में अमरीकी नागरिकों को निशाने पर लेने वाले एक गैर-कानूनी कॉल सेंटर को बंद कर दिया है और अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध नेटवर्क के एक मुख्य अपराधी को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने पिछले साल सितंबर में एक मामला दर्ज किया था और आरोपियों से जुड़ी कई जगहों पर बड़े पैमाने पर तलाशी ली थी। भारत में अमरीकी दूतावास ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि समन्वित खुफिया जानकारी और निर्णायक कार्रवाई के माध्यम से एजेंसियां भविष्य में होने वाले स्कैम को रोकने और नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क खत्म करने के लिए मिलकर काम कर रही हैं।