केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने तीन चिकित्सकों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। उन पर रिश्वत लेकर अनुकूल जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने में सहयोग करने का आरोप है।
इस मामले में छत्तीसगढ़ में नवा रायपुर के श्री रावतपुरा सरकार चिकित्सा विज्ञान और अनुसंधान संस्थान के तीन अधिकारियों और अन्य लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था। उनमें जांच करने वाले चिकित्सक और बिचौलिये शामिल हैं, जिन पर कथित तौर पर रिश्वत लेकर वैधानिक जांच प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप है।
बताया गया है कि इस मामले में नामित मूल्यांकनकर्ताओं ने कथित तौर पर रिश्वत लेकर विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को अनुकूल रिपोर्ट दी। इसकी सूचना प्राप्त होने पर सीबीआई ने रिश्वत की रकम का लेन-देन करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया।
सीबीआई ने इस सिलसिले में कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 से अधिक स्थानों पर तलाशी अभियान भी चलाया।