दिसम्बर 21, 2025 8:44 पूर्वाह्न

printer

सीबीआई ने रिश्वत मामले में एक सैन्य अधिकारी सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया

केंद्रीय जांच ब्यूरो- सीबीआई ने सेना के एक अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बताया कि दिल्ली स्थित सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा के घर पर तलाशी के दौरान तीन लाख रुपये की रिश्वत राशि के साथ दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी भी जब्त की गई।

जांच एजेंसी ने विनोद कुमार के राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित घर से 10 लाख रुपये की नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की।

ब्‍यूरो ने बताया कि रक्षा उत्पादन विभाग में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा और उनकी पत्नी कर्नल काजल बाली तथा दुबई स्थित रक्षा उत्पाद निर्माण और निर्यात में शामिल एक कंपनी के प्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी ने दोनों आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जहां उन्‍हें 23 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।