केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के एक इंस्पेक्टर समेत दो आरोपियों को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने आरोपी इंस्पेक्टर को एक बिचौलिए से तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। आरोपी इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता से उसके खिलाफ एक मामले के निपटारे के लिए 20 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। चित्तौड़गढ़ और बीकानेर में आरोपी के आवास पर तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।
Site Admin | नवम्बर 22, 2024 4:02 अपराह्न
सीबीआई ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के एक इंस्पेक्टर समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
