मेडिकल कॉलेज को मान्यता देने के लिए एक करोड़ 62 लाख रूपए की रिश्वत देने के आरोप में रावतपुरा सरकार के नाम से प्रसिद्ध रविशंकर महाराज सहित कुल 35 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में सीबीआई ने बीते एक जुलाई को रायपुर के श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में छापा मारा था। सीबीआई ने इस मामले में रायपुर से अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार डॉक्टर भी शामिल हैं।
इस बीच, सभी आरोपियों को सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें सात जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया गया है।
Site Admin | जुलाई 4, 2025 7:41 अपराह्न
सीबीआई ने मेडिकल कॉलेज को मान्यता देने के लिए रिश्वत देने के आरोप में 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की