सीबीआई ने भुवनेश्वर रेलमंडल के डीआरएम सौरभ प्रसाद को मुंबई में 25 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। इसी मामले में दो अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है। यह मामला छत्तीसगढ़ की बस्तर रेललाईन परियोजना से जुड़ा है।
आरोप है कि हाल ही में सौरभ प्रसाद छत्तीसगढ़ के जगदलपुर आए थे। इस दौरान उन्होंने वहां रेलवे का काम कर रहे ठेकेदार डीएन मार्केटिंग और पुणे स्थित एचआरके सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के रूके हुए बिल का भुगतान करने के एवज में पच्चीस लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी।
सौरभ प्रसाद, भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा के उन्नीस सौ इंक्यानवे बैच के अधिकारी हैं।