केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो- सी बी आई की एक विशेष टीम ने आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-नीट-यूजी में कथित पेपर लीक घोटाले की जांच बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से अपने हाथ में ले ली। सी बी आई की यह विशेष टीम आज सुबह नई दिल्ली से पटना पहुंची
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने प्रश्नपत्र सार्वजनिक होने का सुराग मिलने के बाद एक विशेष जांच दल – एस आई टी का गठन किया था।
जांच एजेन्सी इस मामले में कदाचार और अन्य अपराधों की जांच करेगी। इस संबंध में पटना के शास्त्री नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।