मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 22, 2025 10:57 पूर्वाह्न

printer

सीबीआई ने नोएडा स्पोर्ट्स सिटी परियोजना में हुई अनियमितताओं के आरोपों को लेकर दिल्ली-नोएडा में छापेमारी की

केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नोएडा स्पोर्ट्स सिटी परियोजना के आवंटन, विकास और मंजूरी में अनियमितताओं के आरोपों के संबंध में दिल्ली और नोएडा में कई स्थानों की तलाशी ली है। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में सीबीआई ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर विभिन्न कंपनियों, उनके निदेशकों और अज्ञात लोक सेवकों के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए हैं।

    तलाशी के दौरान, एजेंसी ने आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य और अन्य सामग्री बरामद की है। ये मामले 2011 से 2014 के बीच स्पोर्ट्स सिटी परियोजनाओं के आवंटन, विकास और मंजूरी में अनियमितताओं के आरोपों से संबंधित हैं। ऐसा संदेह है कि इससे राज्य के खजाने को लगभग नौ हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और राज्य के खर्च पर कुछ डेवलपर्स को अनुचित लाभ हुआ। यह भी आरोप है कि अनियमितताओं की ओर इशारा करने वाली कैग रिपोर्ट के बाद भी अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। मामले की जांच चल रही है।